WWE इतिहास की 5 स्टोरीलाइन जिन्हें कम आंका गया 

Enter caption
Enter caption

2. रे मिस्टीरियो

Enter caption

रे मिस्टीरियो को साल 2006 में WWE में बेहतरीन पुश दिया गया था। रे मिस्टेरियो ने 2006 में काफी स्ट्रगल करते हुए रॉयल रंबल में 30 मैन रंबल मैच जीता। उनके WWE करियर की यह बहुत रोमांचक जीत थी।

रे मिस्टीरियो अभी भी WWE में बहुत कम आंका जाता है। रॉयल रंबल के अलावा उन्हें कई बार बेहतरीन मौके मिलते लेकिन उनसे वे मौके वापिस भी ले लिए जाते हैं। छोटे कद के रैसलर्स की बात की जाए तो रे मिस्टीरियो अपने आप को सबसे टॉप पर ले जाने में सफल रहे हैं। उनके कद के कई रैसलरों ने कभी भी इस तरह की सफलता हासिल नहीं की है

रॉयल रंबल जीतकर रे मिस्टीरियो रैसलमेनिया 22 के मेन इवेंट में वर्ल्ड हेवीवेट चैंपियनशिप मुकाबले में क्वालीफाई कर गए थे। उन्होंने कर्ट एंगल और रैंडी ऑर्टन की जोरदार पिटाई की और WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती। रे मिस्टीरियो के करियर की इस बड़ी स्टोरीलाइन को हमेशा WWE में कम आँका गया।

Quick Links

App download animated image Get the free App now