WWE इतिहास के 5 अंडररेटेड माइक्रोफोन वर्कर

WWE सुपरस्टार बनने के लिए बहुत सारी काबिलियत होनी चाहिए। रेसलर्स में प्रतिभा, लड़ाई करने की क्षमता, खेल के लिए जुनून और खुद माइक पर बोलने की काबिलियत होनी चाहिए। इंडस्ट्री का रेसलिंग वाला पार्ट रेस्लर्स के शरीर पर काफी प्रभाव डालता है। दर्शकों को अपनी तरफ खींचने का अनोखा तरीका उनसे संवाद का है। सीएम पंक, द रॉक, स्टोन कोल्ड में ये काबिलियत थी। वो सभी माइक पकड़कर दर्शकों से खुलकर अपनी बातें रखते थे। हालांकि WWE में काफी ऐसे रेसलर्स हैं, जिनकी माइक क्षमता को पसंद नहीं किया जाता। जब भी WWE सुपरस्टार किसी बड़े इवेंट में जाता है तो उसका माइक पर बोलना लाज़मी ही है। वो बात अलग है कि किसी रेसलर के पास पॉल हेमन जैसा मैनेजर हो, जो उनके बारे में बोल सके। हम आपको बताएंगे WWE इतिहास के 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बार में जो माइक पर सबसे ज्यादा अंडररेटिड हैं #1 अंडरटेकर

youtube-cover

अंडरटेकर WWE इतिहास के सबसे चर्चित चेहरों में से एक हैं। अपने लंबे करियर के दौरान बहुत ही कम मौके आए हैं जब उन्होंने WWE यूनिवर्स को संबोधित करने के लिए माइक थामा हो। लेकिन जब भी वो बोले हैं, तो उनका बोलने का तरीका विरोधियों को भयभीत कर देता है। जब भी अंडरटेकर कहते हैं कि ‘तुम्हें मर जाना चाहिए’, सभी का ध्यान उनकी तरफ चला जाता है। उनका आने का तरीका और उनके कपड़े सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेते हैं। इस वीडियो में अपनी चुप्पी तोड़ते हुए दिखाई दिए हैं। इसमें उन्होंने विंस मैकमैन को संबोधित किया है। अंडरटेकर ने इंडस्ट्री के लिए अपना जुनून दर्शाया है। ये WWE में उनके बुरे दौर के बाद की क्लिप है। इसमें उन्होंने कहा है कि ‘’ मैकमैन नहीं चाहते है मैं इस इंडस्ट्री में रहूं’। #2 केन

youtube-cover

WWE में केन का इतिहास काफी विवादों से भरा हुआ है। बहुत बार माइक पर भी उन्होंने अपना जबरदस्त हुनर दिखाया है। केन ने जब शुरुआत की थी, तो वो किसी मोन्सटर से कम नहीं लगते थे। केन ने अपने “ऑन स्क्रीन भाई” के साथ करियर की शुरुआत की और तबसे लेकर अबतक उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा। WWE में उन्होनें अपने आपको को नए जमाने के हिसाब से ढ़ाल लिया है। जिसकी वजह से दर्शकों को असली केन की झलक देखने को मिली है जैसे कि डेमन केन, कॉर्पोरेट केन, बिना मास्क वाला केन। ऑपरेशन डायरेक्टर बनने के बाद दुनिया ने माइक पर उनकी बेहतरीन प्रतिभा देखी है। जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं, जिसमें केन, ट्रिपल एच और स्टैफ मैकमैन के साथ बहस कर रहे हैं। केन जब भी बोलते हैं, तो उनकी बातों के सामने वाले के लिए ताना होता है। अब केन जोश वाले कर्मचारी हैं जो माइक पर अपनी स्किल्स दिखाने से भी पीछे नहीं हटते। जिस समय उन्होंने मैकमैन के हाथ में मारा था, वैसा सिर्फ कोई जीनियस ही कर सकता था। #3 जैफ हार्डी

youtube-cover

जैफ हार्डी को माइक पर ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता। नार्थ कैरोलिना के इस सुपरस्टार के रिंग में मूव्स दर्शकों में अचंभे में डाल देते हैं। मैट हार्डी के साथ मिलकर जैफ हार्डी, हार्डी बॉय्ज़ के नाम से फेमस हो गए जो रिंग में जबरदस्त मूव्स दिखाते थे। लैडर मैच और टीएलसी मैचों ने टैग टीम मैचों में नई जान डाली। जब हार्डी ने सिंगल्स में अपना करियर शुरु किया तो उन्हें माइक पर बोलना ही पड़ा। दूसरे बड़े सुपरस्टार्स की तरह जैफ को भी उनकी माइक स्किल्स के लिए ज्यादा वाहवाही नहीं मिली। जैफ हार्डी विनर WWE लीव्स के मैच में सीएम पंक के हाथों हार गए थे। जैफ हार्डी ऐसे रेसलर थे जो कम बोलने के बाद भी दर्शकों में अपनी स्किल्स के वजह से फेमस थे। इस वीडियो को WWE की बेहतरीन वीडियोज़ में माना जाता है। उन्होंने दर्शकों को अपनी बातों में लगाए रखा, अपने गुस्से का प्रदर्शन किया और काफी अच्छे फेशियल एक्सप्रेशन दिखाए। #4 शॉन माइकल्स

youtube-cover

शॉन माइकल्स को WWE इतिहास के सबसे बेहतरीन रेस्लर्स में से एक माना जाता है,तभी उन्हें WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया गया है। शॉन माइकल्स WWE यूनिवर्स का मनोरंजन करने के लिए अपना पूरा दमखम लगा देते थे। 90 के आखिरी दशक में जब शॉन ने रिंग छोड़ी फिर बाद में रिंग में वापसी की। WWE यूनिवर्स में शायद कुछ ही होंगे जो उनकी माइक की काबिलियत को लेकर तारीफ करते होंगे। शॉन का WWE में एक लंबा करियर रहा है, लेकिन वो कभी-कभी टीवी पर नजर आ ही जाते हैं। शॉन माइकल्स माइक पर जुनून दिखाने वाले रेसलर थे। रिटायर होने के बाद माइकल्स ने रेसलमेनिया-28 में अंडरटेकर और ट्रिपल एच के मैच में रेफरी की भूमिका निभाई थी। #5 रैंडी ऑर्टन

youtube-cover

रैंडी ऑर्टन ने WWE में अपनी एक अलग ही जगह बनाई है। रैंडी ऑर्टन को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। रेसलिंग रैंडी के खून में हैं। रेसलमेनिया-31 में सैथ रॉलिन्स के खिलाफ उन्होंने अपने दांव को बखूबी से अंजाम दिया था। WWE फैन्स माइक पर उनकी काबिलियत को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। रैंडी ऑर्टन किसी भी दिग्गज को हराने का माद्दा रखते हैं। रैंडी ऑर्टन को बहुत बार रैंडी बॉर्टन कहकर भी बुलाया जाता है। ये प्रोमो देखने के बाद पता चलता है कि रैंडी माइक पर काफी अच्छे हैं। 2000 के आखिरी दशक में रैंडी को काफी नापसंद किया जाता था। वाइपर के नाम से मशहूर रैंडी ने ट्रिपल एच जॉन सीना जैसे दिग्गजों को रेसलमेनिया में हराकर पर बादशाहत मजबूत की। ये वीडियो न तो स्क्रिपटेड थी और इसके लिए ना ही कोई तैयारी की गई थी। जब रैंडी ने बोलना शुरु किया तो वो दिल से बोले। इसलिए रैंडी ऑर्टन को WWE इतिहास के सबसे अंडररेटेड माइक्रोफोन वर्कर्स में शामिल किया जाता है। लेखक- जॉन फिशर, अनुवादक- विजय शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications