WWE में केन का इतिहास काफी विवादों से भरा हुआ है। बहुत बार माइक पर भी उन्होंने अपना जबरदस्त हुनर दिखाया है। केन ने जब शुरुआत की थी, तो वो किसी मोन्सटर से कम नहीं लगते थे। केन ने अपने “ऑन स्क्रीन भाई” के साथ करियर की शुरुआत की और तबसे लेकर अबतक उन्होंने पीछे मुडकर नहीं देखा। WWE में उन्होनें अपने आपको को नए जमाने के हिसाब से ढ़ाल लिया है। जिसकी वजह से दर्शकों को असली केन की झलक देखने को मिली है जैसे कि डेमन केन, कॉर्पोरेट केन, बिना मास्क वाला केन। ऑपरेशन डायरेक्टर बनने के बाद दुनिया ने माइक पर उनकी बेहतरीन प्रतिभा देखी है। जो वीडियो हम आपको दिखा रहे हैं, जिसमें केन, ट्रिपल एच और स्टैफ मैकमैन के साथ बहस कर रहे हैं। केन जब भी बोलते हैं, तो उनकी बातों के सामने वाले के लिए ताना होता है। अब केन जोश वाले कर्मचारी हैं जो माइक पर अपनी स्किल्स दिखाने से भी पीछे नहीं हटते। जिस समय उन्होंने मैकमैन के हाथ में मारा था, वैसा सिर्फ कोई जीनियस ही कर सकता था।