जैफ हार्डी को माइक पर ज्यादा अच्छा नहीं माना जाता। नार्थ कैरोलिना के इस सुपरस्टार के रिंग में मूव्स दर्शकों में अचंभे में डाल देते हैं। मैट हार्डी के साथ मिलकर जैफ हार्डी, हार्डी बॉय्ज़ के नाम से फेमस हो गए जो रिंग में जबरदस्त मूव्स दिखाते थे। लैडर मैच और टीएलसी मैचों ने टैग टीम मैचों में नई जान डाली। जब हार्डी ने सिंगल्स में अपना करियर शुरु किया तो उन्हें माइक पर बोलना ही पड़ा। दूसरे बड़े सुपरस्टार्स की तरह जैफ को भी उनकी माइक स्किल्स के लिए ज्यादा वाहवाही नहीं मिली। जैफ हार्डी विनर WWE लीव्स के मैच में सीएम पंक के हाथों हार गए थे। जैफ हार्डी ऐसे रेसलर थे जो कम बोलने के बाद भी दर्शकों में अपनी स्किल्स के वजह से फेमस थे। इस वीडियो को WWE की बेहतरीन वीडियोज़ में माना जाता है। उन्होंने दर्शकों को अपनी बातों में लगाए रखा, अपने गुस्से का प्रदर्शन किया और काफी अच्छे फेशियल एक्सप्रेशन दिखाए।