रैंडी ऑर्टन ने WWE में अपनी एक अलग ही जगह बनाई है। रैंडी ऑर्टन को WWE हॉल ऑफ फेम में शामिल किया जाएगा। रेसलिंग रैंडी के खून में हैं। रेसलमेनिया-31 में सैथ रॉलिन्स के खिलाफ उन्होंने अपने दांव को बखूबी से अंजाम दिया था। WWE फैन्स माइक पर उनकी काबिलियत को ज्यादा पसंद नहीं करते हैं। रैंडी ऑर्टन किसी भी दिग्गज को हराने का माद्दा रखते हैं। रैंडी ऑर्टन को बहुत बार रैंडी बॉर्टन कहकर भी बुलाया जाता है। ये प्रोमो देखने के बाद पता चलता है कि रैंडी माइक पर काफी अच्छे हैं। 2000 के आखिरी दशक में रैंडी को काफी नापसंद किया जाता था। वाइपर के नाम से मशहूर रैंडी ने ट्रिपल एच जॉन सीना जैसे दिग्गजों को रेसलमेनिया में हराकर पर बादशाहत मजबूत की। ये वीडियो न तो स्क्रिपटेड थी और इसके लिए ना ही कोई तैयारी की गई थी। जब रैंडी ने बोलना शुरु किया तो वो दिल से बोले। इसलिए रैंडी ऑर्टन को WWE इतिहास के सबसे अंडररेटेड माइक्रोफोन वर्कर्स में शामिल किया जाता है। लेखक- जॉन फिशर, अनुवादक- विजय शर्मा