WWE में जाना और उसमें परफॉर्म करके खुद को बेहतर और अमीर बनाना हर रैसलर का ख्वाब होता है, लेकिन कुछ ही सुपरस्टार इसे पूरा कर पाते है। एक तो WWE पहाड़ की वो चोटी है, जिस पर पहुंचने कि कोशिश हर कोई करता है, मगर कोई जांबाज़ ही वहां तक पहुंच पाता है, और जैसे शिखर पर टिके रहने के लिए उसे जद्दोजहद करनी पड़ती है, वैसे ही रैसलर्स को WWE में टिके रहने के लिए करनी पड़ती है।
आप सोच रहे होंगे कि चलो अगर इन रैसलर्स का कोई मैच नही भी हुआ तो भी इन्हें अच्छे पैसे तो मिल ही रहे होंगे, तो ऐसा बिल्कुल नही है। हर रैसलर को बड़ी मेहनत के बाद वो मुकाम मिलता है जिसे आप स्टारडम कहते है। चलिए आपको मिलवाते है उन 5 रैसलर्स से जो बड़े वक़्त से WWE के साथ है, लेकिन वो कोई धमाल नही कर सके।
टाइलर ब्रीज़ - 7 साल
1 / 5
NEXT
Published 29 Apr 2017, 16:28 IST