5 सुपरस्टार्स जो कई सालों बाद भी WWE में कुछ बड़ा नहीं कर सके

gpcwfnt-1493326456-800

WWE में जाना और उसमें परफॉर्म करके खुद को बेहतर और अमीर बनाना हर रैसलर का ख्वाब होता है, लेकिन कुछ ही सुपरस्टार इसे पूरा कर पाते है। एक तो WWE पहाड़ की वो चोटी है, जिस पर पहुंचने कि कोशिश हर कोई करता है, मगर कोई जांबाज़ ही वहां तक पहुंच पाता है, और जैसे शिखर पर टिके रहने के लिए उसे जद्दोजहद करनी पड़ती है, वैसे ही रैसलर्स को WWE में टिके रहने के लिए करनी पड़ती है। आप सोच रहे होंगे कि चलो अगर इन रैसलर्स का कोई मैच नही भी हुआ तो भी इन्हें अच्छे पैसे तो मिल ही रहे होंगे, तो ऐसा बिल्कुल नही है। हर रैसलर को बड़ी मेहनत के बाद वो मुकाम मिलता है जिसे आप स्टारडम कहते है। चलिए आपको मिलवाते है उन 5 रैसलर्स से जो बड़े वक़्त से WWE के साथ है, लेकिन वो कोई धमाल नही कर सके।

Ad

टाइलर ब्रीज़ - 7 साल

NXT में अपनी प्रतिभा और प्रदर्शन से लोगों को इम्प्रेस करने वाले टाइलर आज भी खुद को साबित करने की कोशिश कर रहे है। पहले उनका वो सेल्फी स्टिक वाला रूप और अब फ्रीज़नगो में फैशन पुलिस वाला उनका गिमिक उन्हें हल्की फुल्की स्क्रीन प्रैजेंस दे रहा है। लेकिन इसके इलावा कुछ और नही। एक ज़बरदस्त इम्पैक्ट के लिए उन्हें खुद को और निखारना पड़ेगा।

#4 टाइटस ओ'नील - 8 साल

cqiii55-1493326583-800

आप में से शायद बहुतों को ये यकीन ना हो, लेकिन टाइटस को WWE में 8 साल हो गए है। ऐसा नही है कि उन्हें कोई कमी है। उनके बहुत ही अच्छे मित्र बतिस्टा ने एक बार इंटरव्यू में कहा भी था कि टाइटस के पास इतने पैसे है कि वो अपनी ज़िंदगी बहुत सुकून से काट सकते है, लेकिन सिर्फ इस बिज़नेस से प्यार कि वजह से ही वो इतना लो कार्ड खेलने के बावजूद भी खुश है। अब WWE को ये देखना होगा कि वो कैसे इस गिफ्टेड एथलीट को और अच्छा बना सकती है। सही मायनों में देखा जाए तो गेंद अब WWE के पाले में है।

बो डालास - 9 साल

1rcfxbx-1493326756-800

ईटर ऑफ वर्ल्डस 'ब्रे वायट' के सगे भाई बो में एक जबरदस्त हुनर है कि वो किसी भी किरदार को बहुत ही ताकत के साथ निभा पाते है। शायद ही कोई दूसरा रैसलर इस हुनर को मात दे सकता हो। उन्होंने लगातार खुद को इवॉल्व किया है और लगातार खुद को साबित भी किया है। खुद 'ब्रे वायट' ये मान चुके है कि वो एक बेहद अंडररेटेड रैसलर है, और उन्हें एक जबरदस्त किरदार तो मिलना ही चाहिए। क्यों ना उन्हें वायट फैमिली का हिस्सा बना दिया जाए?

कर्टिस एक्सेल - 10 साल

yxnoshx-1493326790-800

एक दशक से कर्टिस एक्सेल WWE के साथ है, लेकिन उनके हिस्से वो कामयाबी नही आई जो उनके पिता मिस्टर परफेक्ट को मिली थी। इसका सबसे बड़ा कारण था WWE का उनपर एतबार ना होना, और एक इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप टाइटल के सिवाय उनके इस 10 साल के कैरियर को डिफाइन करने वाला कोई और मोमेंट है क्या?

#1 फैन्डैंगो - 11 साल

10s0nva-1493326830-800

एक बहुत बड़ा वक़्त जॉनी कर्टिस उर्फ फैन्डैंगो ने WWE को दिया है। लोग ये उम्मीद लगाते है कि शायद उन्हें अब ये टाइलर ब्रीज़ के साथ फैशन पुलिस से ज़्यादा बड़ा कोई किरदार करने को मिलेगा। उन्होंने अपने सारे किरदारो को बहुत ही संजीदगी से निभाया है, और उन्हें इसके लिए क्रेडिट मिलना ही चाहिए। रैसलमेनिया में क्रिस जैरिको को हराना कोई आसान खेल नही है, और फैन्डैंगो ने ये कर रखा है। अब अगर इतना जबरदस्त परफ़ॉर्मर फिर भी एक मौके की तलाश में भटके तो इसे किसकी गलती कहा जाएगा। बताइए? लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications