#1 फैन्डैंगो - 11 साल
Ad
एक बहुत बड़ा वक़्त जॉनी कर्टिस उर्फ फैन्डैंगो ने WWE को दिया है। लोग ये उम्मीद लगाते है कि शायद उन्हें अब ये टाइलर ब्रीज़ के साथ फैशन पुलिस से ज़्यादा बड़ा कोई किरदार करने को मिलेगा। उन्होंने अपने सारे किरदारो को बहुत ही संजीदगी से निभाया है, और उन्हें इसके लिए क्रेडिट मिलना ही चाहिए। रैसलमेनिया में क्रिस जैरिको को हराना कोई आसान खेल नही है, और फैन्डैंगो ने ये कर रखा है। अब अगर इतना जबरदस्त परफ़ॉर्मर फिर भी एक मौके की तलाश में भटके तो इसे किसकी गलती कहा जाएगा। बताइए? लेखक: हैरी कैटल, अनुवादक: अमित शुक्ला
Edited by Staff Editor