Ad
यह बात काफी समय से सामने आ रही है कि विंस मैकमैहन बिग कैस के प्रदर्शन से काफी खुश हैं। इतने कम समय में बिग कैस ने जिस तरह से खुद को आगे लाए है, वो इस बात को दर्शाने में काफी है कि विंस इनसे इतना खुश क्यों है। एंजो और कैस ने रॉ में एंट्री के साथ ही काफी प्रभावित किया है। एंजो माइक के साथ शानदार है, तो कैस ने सिंगल रैसलर के तौर पर काफी प्रभावित किया। हम यहाँ पर इन दोनों को अलग करने के लिए नहीं कह रहे है, बल्कि एंजो, कैस के लिए माइक का काम कर सकते हैं। कैस को एक बार चैम्पियन बनने का मौका मिला था और निश्चित ही 2017 में वो एक बार फिर इस मौके को भुनाना चाहेंगे। क्या 2017 उनका साल होगा?
Edited by Staff Editor