Ad
मेन रोस्टर में आने के बाद मोंस्टर जैसे दिखने वाले बिग ई ने शुरुआती महीने एजे ली और डॉल्फ जिगलर के साथ गुजारा। हालांकि बहुत जल्दी उन्होंने खुद की के पहचान बनाई और वो इंटरकॉन्टिनेन्टल चैम्पियन बने। बिग ई पिछले दो साल से WWE की सबसे सफल टैग टीम में से एक न्यू डे के साथ ही रहे हैं। लेकिन काफी समय से यह बात की जा रही है कि उन्हें अब सिंगल्स में मौका दिया जाना चाहिए। फैंस उन्हें चैम्पियन बनते देखना चाहेंगे।
Edited by Staff Editor