'प्रोफेशनल रैसलिंग आपकी सबसे अच्छी मिस्ट्रेस है। वो आपको कभी अच्छी तो कभी बुरी तरह से ट्रीट करेगी।' ल्यूक हार्पर के इन शब्दों में एक अद्भुत सच्चाई है। WWE में भी कई सुपरस्टार्स को बाहर का रास्ता सिर्फ बैकस्टेज आई परेशानियों की वजह से दिखा दिया जाता है। इनमें सीएम पंक और मिस्टर कैनेडी शामिल हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ रैसलर्स बल्कि खुद मैकमैहन परिवार के सदस्यों को भी लगभग बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था।
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में बात करेंगे:
5 स्टेफनी मैकमैहन
1 / 5
NEXT
Published 13 Mar 2018, 13:04 IST