4 ट्रिपल एच
1996 के MSG में हुए कर्टेन कॉल ने सबकुछ बदलकर रख दिया। उस समय केफैब का दौर था और उसके बावजूद शॉन माइकल्स, ट्रिपल एच, स्कॉट हॉल और कैविन नैश ने एक दूसरे को हग कर लिया।
इससे फैंस भी स्तब्ध रह गए और उस समय स्कॉट हॉल और कैविन नैश WCW में अपना आखिरी मैच लड़ रहे थे। शॉन माइकल्स चैंपियन थे, इसलिए उनसे कुछ नहीं कहा गया, पर ट्रिपल एच को विंस की गाज बर्दाश्त करनी पड़ी। वो इसके बाद साल भर मैच हारते रहे, और किंग ऑफ द रिंग टूर्नामेंट भी स्टोन कोल्ड के हाथों हार बैठे।
Edited by Staff Editor