3 सैथ रॉलिन्स
'मैं लगभग अपनी नौकरी खोते हुए रह गया। मुझे लगता था कि मैं ज़्यादा का हकदार हूँ। मैं किसी से मिल नहीं पाता था और काफी फ्रस्ट्रेटेड भी था।'
ये कहना था सैथ रॉलिन्स का अपने FCW के दिनों के बारे में, जहां उन्होंने पहली बार रैसलिंग में कदम रखा था।
रॉलिन्स ने WWE.com को दिए एक इंटरव्यू में बताया कि कैसे ट्रिपल एच से बातचीत करना उनके लिए फायदेमंद साबित हुआ। बकौल रॉलिन्स,'हमने काफी घँटे बातें की। उस बातचीत ने मुझे ये एहसास दिलाया कि अगर कुछ होना है तो अभी है, और अगर ये मौका खो गया तो शायद अगला मौका ही ना मिले।'
सैथ रॉलिन्स NXT की सफलता की कहानियों में से एक हैं। अगर विंस के प्रिय रोमन रेंस हैं तो ट्रिपल एच के सैथ रॉलिन्स।
Edited by Staff Editor