2 रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन के बैकस्टेज काफी प्रिय दोस्त हैं, लेकिन उसके बावजूद वो अपनी WWE एंट्री के 2 महीनों तक एकदम डिस्कार्ड कर दिए गए थे। उसके बाद उन्होंने 2 बार वैलनेस पॉलिसी को तोड़ा। अगर वो ऐसा तीसरी बार करते तो WWE उन्हें टर्मिनेट कर देता, पर उसकी जगह पर दूसरी बार में ही कंपनी ने उनके 10 साल वाले कॉन्ट्रैक्ट में से पैसे की कटौती कर दी जिससे काफी कॉस्ट सेविंग हुई।
Edited by Staff Editor