# बैलर का पुराना रूप
WWE ने फिन बैलर के खतरनाक रूप "डीमन बैलर" को बैरन कॉर्बिन के खिलाफ हुए मिडकार्ड मैच के लिए लाकर गलती की। हालांकि बैलर अपने रूप में काफी दमदार लग रहे थे। बैलर के इस रूप में आने की उम्मीद किसी ने भी नहीं की थी। काफी लोगों को लग रहा था कि WWE उस किरदार को रैसलमेनिया या फिर रॉयल रंबल के लिए बचा रही है। हालांकि बैलर ने कॉर्बिन को एकतरफा मुकाबले में हराया। अब सवाल यह खड़ा हो गया है कि क्या उन्हें पुश मिलने वाला है?
Edited by Staff Editor