# यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच की बुकिंग
आखिकार ब्रॉक लैसनर का चैंपियन बने रहने का सफर समाप्त हुआ। इसके अलावा अब रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर के और मैच भी नहीं देखने को मिलेंगे। समरस्लैम में रेंस ने लैसनर को हराकर चैंपियनशिप को अपने नाम किया। हालांकि जिस तरह से स्ट्रोमैन रिंग में आए और कहा कि वो चैंपियनशिप मैच के बाद अपने ब्रीफकेस को कैशइन करेंगे। इस मैच में काफी कुछ देखने को मिला। लैसनर ने दोनों रेंस और स्ट्रोमैन के ऊपर अटैक किया। WWE ने मेन इवेंट को दिलचस्प बनाने के लिए काफी अच्छा प्रयास किया, लेकिन अंत में जैसे सबको उम्मीद थी रोमन रेंस नए चैंपियन बने।
Edited by Staff Editor