#2 क्रिश्चन
जब क्रिश्चन के पार्टनर ऐज ने WWE से रिटायरमेंट लिया तब सबकी नज़र क्रिश्चन पर चली गई थी। क्रिश्चन ने कभी भी WWE में सिंगल्स में कुछ ज़्यादा अच्छा नहीं किया। उन्हे वैसे कभी सिंगल्स में बड़े मौके मिले भी नहीं। लेकिन 2011 में उनका मुक़ाबला एल्बर्ट डैल रियो से वर्ल्ड टाइटल के लिए हो रहा था और वो इस लेडर मैच को जीत गए। वो बात अलग है की की वो कुछ दिनों बाद ही इस टाइटल को रैंडी ओर्टन से हार गए। लेकिन WWE फैंस उन्हे अब भी एक्शन में देखना चाहते हैं।
Edited by Staff Editor