#4 स्टारकेड की वापसी
NWA और WCW के प्रीमियर इवेंट स्टारकेड ने 17 साल बाद अपने होम ग्रींसबोरो, नार्थ कैरोलिना में इमोशनल कमबैक किया है। भले ही यह लाइव शो होने के नाते टीवी पर उपलब्ध नहीं था लेकिन फिर भी यह बड़ा सक्सेस रहा। लेजेंड्री 'Four Horsemen' के कैमियो और डस्टिन रोड्स के टचिंग रिटर्न ने शो को इसके नाम से जुड़े नॉस्टैल्जिया में वापस ले गया। रैसलिंग फैंस जो इस इवेंट को नहीं जानते हैं, उन्होंने भी शो को उतना ही एंजॉय किया जितना इसे जानने वालों ने।
Edited by Staff Editor