#3 हार्डी ब्रदर्स की वापसी
ऐसी अफवाहें फैली थी कि इम्पैक्ट रैसलिंग में कुछ समय बिताने के बाद हार्डी बॉयज़ एक बार फिर WWE में वापसी करेंगे। हालांकि किसी ने उनके वापसी को ''द ग्रैंडेस्ट स्टेज ऑफ ऑल'' रैसलमेनिया पर आशा नहीं किया था। जैसे ही उनका म्यूजिक बजा, क्राउड पूरी तरह पागल हो गई थी और मैट तथा जैफ ने लगभग 10 साल के लंबे समय के बाद टैग टीम टाइटल हासिल करके इतिहास रच दिया। जैफ के चोटिल होने के बाद मैट ने एक बार फिर से अपना काफी पॉपुलर 'ब्रोकन' गिमिक वापस हासिल कर लिया।
Edited by Staff Editor