#2 पहले मिस मनी इन द बैंक मैच को जेम्स एल्सवर्थ ने किया बर्बाद
WWE फैंस पहली बार के मनी इन द बैंक विमेंस लैडर मैच को लेकर काफी उत्साहित थे। ज्यादातर लोग इसी बात को लेकर आशावान थे कि या तो शार्लेट या फिर बैकी लिंच विजेता बनेंगी और पहला मनी इन द बैंक जीतेंगी। मैच काफी शनादार रहा जिसमें कुछ हाई-रिस्क स्पाट भी आए। हालांकि मैच उस समय गड़बड़ हुआ जब जेम्स एल्सवर्थ ने बैकी को लैडर से धकेल दिया और ऊपर चढ़कर ब्रीफकेस हासिल किया और उसे कार्मेला को थमा दिया। यह काफी शर्मनाक घटना थी। सारा बिल्ड-अप और एक्साइडमेंट खराब अंत की वजह से बेकार चला गया।
Edited by Staff Editor