#1 जिंदर महल का उदय और अस्त
जिंदर महल का एक्सपेरिमेंट 2017 की सबसे यादगार चीज रहा। किसी ने भी नहीं सोचा था कि एक आदमी जिसके पास काफी बुरी गिमिक है और जिसने अपने सभी मैच गंवाए हैं अचानक से WWE चैंपियन बन जाएगा। स्मैकडाउन लाइव पर सिक्स पैक चैलेंज में नंबर-1 कंटेंडर के रूप में स्थान हासिल करके महल ने सबको चौंका दिया था। बैकलैश पर रैंडी ऑर्टन को हराकर WWE के 50वें चैंपियन बनकर महल ने लोगों को और भी ज्यादा चौंका दिया। हालांकि जिंदर ने काफी ज्यादा एफर्ट लगाया लेकिन फैंस पर प्रभाव नही डाल सके। WWE के इंडिया ट्रिप से पहले ही महल ने अपना चैंपियनशिप एजे स्टाइल्स के हाथों गंवा दिया। लेखक- अतिन शर्मा, अनुवादक-नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor