प्रोफेशनल रैस्लिंग में गिम्मिक मैचेस किसी लम्बे फिउड को खत्म करने के लिए या फिर बड़े पे-पर-व्यू के लिए किया जाता है। WWE में हैल इन ए शैल मैच, एलिमिनेटर मैच और TLC मैच होते हैं तो वहीँ WCW में वॉर गेम्स हुआ करती थी। मौजूदा प्रोमोशन TNA में अल्टीमेट X और एलिवशन X मैच रखती है, जोकि बहुत चर्चित है। लेकिन उन मैचेस का क्या जिनमें अजीब अजीब शर्तें हुआ करती थी? ये रहे ऐसे ही 5 अजीब शर्तों वाले मैच: #1 द एलिगेटर (मगरमच्छ) डेथमैच
डेथमैच बेहद खतरनाक होता है, इसमें नंगी तारों के बोर्ड, बेसबॉल बैट और अगर आप जापान में हैं तो C4 बारूद और इलेक्ट्रिक रिंग का इस्तेमाल होता है। इसलिए उगते हुए सूरज के देश- जापान में जब द अलिगेटर (मगरमच्छ) डेथमैच हुआ, तो इसने एक डरावना रूप ले लिया था। मैच की शर्त बिल्कुल सरल थी, दोनों रैसलर्स एक दूसरे को जमकर मारेंगे और हारनेवाले को असली मगरमच्छ के सामने फेंक दिया जाएगा। जी हाँ, आपने सभी पढ़ा असली मगरमच्छ। जापानी प्रमोशन BJW में शैडो W X ने मित्सुहीरो मत्सुनागा को हरा दिया और इसके बाद रिंग में असली मगरमच्छ लाया गया। शुक्र है की मगरमच्छ का मूड अच्छा था। मतसुनागा ने उसकी पुंछ उठाकर कॉफिन में फेंका, लेकिन फिर भी मगर ने कुछ नहीं किया। यहाँ पर मतसुनागा की जीत होनी चाहिए थी। हालांकि यहाँ पर दर्शकों की हार हुई। #2 445 लाइट ट्यूब्स डेथमैच
हाल ही में जापानी प्रो रैस्लिंग BJW का एक और खतरनाक मैच देखने मिला। ये मैच अब्दुल्ला कोबायाशी और युको मियामोटो के बीच खेला गया था और यहाँ पर रिंग में 445 लाइट ट्यूब रखी गयी थी। सभी को पता था कि फ्लोरोसेंट ट्यूब के टूटने पर उसमे से हानिकारक पदार्थ निकलते हैं, जिनसे खतरा रहता है। इसमें कांच के आसानी से टूटने के साथ साथ धमाका भी हो सकता था। लेकिन फिर भी किसी ने कुछ नहीं कहा और ये खतरनाक मैच खेला गया। मैच के अंत में सभी 445 ट्यूब टूट चुकीं थी, लेकिन शुक्र है किसी को चोट नहीं लगी। कमाल की बात है। #3 किंग ऑफ़ द रोड मैच
साल 1995 में ऐसा एक मैच WCW में हुआ। डस्टिन रोड्स एयर ब्लैकट्रॉप बुली का मुकाबला 55 मrल प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही सेमी ट्रेलर ट्रक पर हुआ। मैच की शर्त थी कि फ्लैट बेड पर चलते हुए दूसरी ओर रखे बुल्लहॉर्न तक पहुंचना है। बुल्लहॉर्न बजाने वाला पहले व्यक्ति मैच जीत जाएगा। कमाल की बात है कि कोई भी ट्रक से नीचे नहीं गिरा, वहीँ चलते हुए ट्रक पर मैच करवाना बेवकूफी थी। #4 फुटबॉल क्लासिक मैच प्रो रैस्लिंग की रिपोर्ट के अनुसार, फुटबॉल क्लासिक मैच विकिया के आजु-बाजु दो केज लगाये गए थे और उनके अंदर एक-एक मैनेजर हथियार लेकर खड़े थे। केज की चाभी फुटबॉल पर बंधी थी। दो टीम के रैसलर्स को फुटबॉल पर हक़ जताते हुए उसे अपने-अपने मैनेजर्स के पास ले जाना था और वहां से केज को खोलकर मैनेजर से हथियार लेकर दूसरी टीम पर हमला करना था। गेंद को केज तक ले जाने के लिए उसे अपने साथियों के बीच पास करना था और विरोधियों पर हमला करना था। अपनी आत्मकथा में मिक फॉली ने इस खेल के बारे में लिखा: "मजेदार खेल, बीच का बंदर, गेंद जिसके पास हो, उसे मार दो।" #5 धमाका मैच
जी, हाँ ये मैच भी जापान में हुआ। साल 1998 में जापानी प्रमोशन फ्रंटियर मार्शल आर्ट्स रैस्लिंग का मुकाबला प्रसिद्ध कोरकुएं हॉल में गंनोसुके और एच के बीच हुआ। मैच की शर्त थी कि आपको अपने विरोधी के पिछले हिस्से में पटाखे रखकर फोड़ना था। इस मैच के बारे में इतना कहना ही काफी है। लेखक: पिएत्रो मैक्सीऑफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी