हाल ही में जापानी प्रो रैस्लिंग BJW का एक और खतरनाक मैच देखने मिला। ये मैच अब्दुल्ला कोबायाशी और युको मियामोटो के बीच खेला गया था और यहाँ पर रिंग में 445 लाइट ट्यूब रखी गयी थी। सभी को पता था कि फ्लोरोसेंट ट्यूब के टूटने पर उसमे से हानिकारक पदार्थ निकलते हैं, जिनसे खतरा रहता है। इसमें कांच के आसानी से टूटने के साथ साथ धमाका भी हो सकता था। लेकिन फिर भी किसी ने कुछ नहीं कहा और ये खतरनाक मैच खेला गया। मैच के अंत में सभी 445 ट्यूब टूट चुकीं थी, लेकिन शुक्र है किसी को चोट नहीं लगी। कमाल की बात है।
Edited by Staff Editor