साल 1995 में ऐसा एक मैच WCW में हुआ। डस्टिन रोड्स एयर ब्लैकट्रॉप बुली का मुकाबला 55 मrल प्रति घंटे की रफ़्तार से चल रही सेमी ट्रेलर ट्रक पर हुआ। मैच की शर्त थी कि फ्लैट बेड पर चलते हुए दूसरी ओर रखे बुल्लहॉर्न तक पहुंचना है। बुल्लहॉर्न बजाने वाला पहले व्यक्ति मैच जीत जाएगा। कमाल की बात है कि कोई भी ट्रक से नीचे नहीं गिरा, वहीँ चलते हुए ट्रक पर मैच करवाना बेवकूफी थी।
Edited by Staff Editor