ब्रॉक लैसनर के 5 गुण जो उन्हें दूसरे रैसलरों से अलग बनाते हैं

lesnar-angry-1476076894-800

WWE में दो तरह के रैसलर्स हैं एक ब्रॉक लैसनर और दूसरे बाकि सभी। ऐसा क्यों? क्योंकि वे ब्रॉक लैसनर हैं! आप ऐसा मत समझिए कि मैं कुछ ज्यादा बोल रहा हूँ। लैसनर अपनी तरह के एक हैं और पूरी ज़िंदगी में हमें शायद उनकी तरह का कोई और न मिले। उनके जैसा रैसलर हमने सालों में नहीं देखा। जो दर्शक सालों WWE देखते हैं उनके लिए ये कोई अलग रैसलर नहीं होगा। विरोधाभास? जी नहीं। ब्रॉक लैसनर को काफी बड़ा दिखाया गया है। उनमें मरे हुए, ज़िंदा, छोटे-बड़े, हर चीज़ को जीतने की काबिलियत है। हमने द रॉक, ट्रिपल एच, स्टोन कोल्ड, हल्क हॉगन, द अंडरटेकर और जॉन सीना जैसे सुपरस्टार्स देखें हैं, लेकिन किसी भी स्टार को लैसनर के स्तर का नहीं दिखाया गया। WWE लैसनर को लेकर जिस तरह काम कर रही है, वैसा काम न उन्होंने किसी और के साथ किया है और ना ही करेगी। इस आर्टिकल में हम इस लैसनर के उन गुणों के बारे में बात करेंगे जो उन्हें बाकि रैसलर्स से अलग करती है: #5 लैसनर को अपना किरदार एडजस्ट करने की जरुरत नहीं ब्रॉक के बारे में सबसे अच्छी बात है, उनका अनोखा किरदार। चाहे वे हील बने या फेस बने, दर्शक उन्हें प्यार ज़रूर देंगे। समय के साथ उन्हें उनके किरदार में कोई बदलाव करने की ज़रूरत नहीं है। चाहे वे किसी भी स्टोरीलाइन में हों, WWE यूनिवर्स उन्हें केवल फाइट करते देखना चाहती है। वे वायट फैमिली को अकेले संभाल सकते हैं, रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट पर जा सकते हैं और अनिश्चित काल के लिए निलंबित भी हो सकते हैं। चाहे कोई भी माहौल हो, WWE यूनिवर्स ने हमेशा ब्रॉक का साथ दिया है। भले ही वे माइक पर अच्छा काम न कर सकें, लेकिन ये कमी उनके वकील पॉल हेमन पूरा कर देते हैं। हम उनकी तुलना रोस्टर के बाकी रैसलर्स से कर रहे हैं, तो ज़रा बताइये की ऊपर लिखी काबिलियत में से ऐसी काबिलियत और किस रैसलर में हैं। एक समय ऐसा आता है जहाँ पर हम किसी रैसलर के किरदार को नापसंद करने लगते हैं और फिर वो हमारे लिये मायने नहीं रखता। लेकिन यहाँ पर बात ब्रॉक लैसनर की हो रही है और उनसे कोई ऊब नहीं सकता। #4 कभी खिताब के लिए नहीं गए intro-1476076848-800 किसी भी रैसलर की महानता उसके जीते हुए खिताबों की संख्या से नापी जाती है। ब्रॉक लैसनर के अलावा बाकी सभी रैसलर्स के लिए यही मापदंड है। ब्रॉक अपने पूरे करियर में कभी ख़िताब के पीछे नहीं गए। एरीना में दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए उनकी मौजूदगी ही काफी है। कंपनी के खिताबों की जब बात आती है तो ब्रॉक के नाम कुल 4 वर्ल्ड चैंपियनशिप है। वे अपने करियर में खिताब से ज्यादा बहुत कुछ हासिल कर चुके हैं और ये अपने आप में बहुत बड़ी बात है। एक तरह 16 बार के वर्ल्ड चैंपियन, 15 बार के वर्ल्ड चैंपियन और बाकि सभी चैंपियंस को रख दीजिए और वहीँ दूसरी ओर ब्रॉक को। दोनों तरह का भार एक जैसा होगा। #3 द बिग थिंग jefnusy-1476076982-800 कंपनी में अपने शुरुआती दिनों में ब्रॉक को "द नेक्स्ट बिग थिंग" कहा जाता था और आज ये बात उनके करियर पर बखूबी सूट होती है। आप WWE वर्ल्ड चैंपियनशिप के अलावा कोई दूसरी छोटे ख़िताब के बारे में बताइये जिसे ब्रॉक ने जीता हो। यहाँ तक की जॉन सीना ने भी US ख़िताब और टैग टीम चैंपिनशिप कई बार जीते हैं। ये है आपका "बीस्ट"। उनकी राह अलग थी- न कोई छोटा खिताब, ना ही मनी इन द बैंक करार कुछ नहीं। UFC पर भी ब्रॉक हैवीवेट के लिए गए और पहले ही मौके में इसे जीत लिया। दर्शकों ब्रॉक को खिताबों की संख्या पर मत नापिए। उनकी धमाकेदार एंट्री पर केवल उनकी आँखों में देखिए। #2 UFC का दौर 033114-ufc-heavyweight-championship-brock-lesnar-pi-ch-vresize-1-184938-1476077036-800 अगर आप एक कंपनी है तो क्या आप आपके टॉप स्टार को आपके प्रतिद्वंदी कंपनी में काम करने देंगे? ऐसा कोई कंपनी नहीं करती। लेकिन ब्रॉक लैसनर के मामले में कंपनी को यह मानना पड़ा। उन्होंने ब्रॉक को UFC के UFC 200 में हिस्सा लेने दिया जहाँ पर ब्रॉक ने मार्क हंट को हराया। ये अपने आप में अद्भुत है और इससे हमें ब्रॉक लैसनर का मूल्य पता चलता है और WWE उन्हें खोना नहीं चाहेगी। एक बार ब्रॉक क्रॉस कंपनी बाउट में जीते और इससे उनका UFC में जीत का रिकॉर्ड भी बढ़ा। #1 स्ट्रीक तोड़नेवाले brock-lesnar-1476077072-800 ब्रॉक लैसनर को स्ट्रीक तोड़ने के लिए जाना जाता है। जब भी हम स्ट्रीक और ब्रॉक लैसनर की बात करते हैं तो हमें रैसलमेनिया 30 याद आता है। अपने पहले ही मैच में ब्रॉक ने द रॉक को हराया और सबसे युवा चैंपियन बनने का रिकॉर्ड अपने नाम किया। उसके एक साल बाद समरस्लैम पर उन्होंने जॉन सीना को 16 सुपलैक्स देकर खिताब वापस किया। लेकिन ब्रॉक के करियर की सबसे बड़ी उपलब्धि है रैसलमेनिया 30, जहां पर अंडरटेकर का कभी न हारने वाला स्ट्रीक तोडा। लेखक: श्रीधर, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी