Greatest Royal Rumble के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप के 5 बड़े दावेदार

We're certain that this particular feud is far from done

रैसलमेनिया 34 में फैंस को लगा कि हमें एक नया यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिलेगा, लेकिन लैसनर ने इस इवेंट में अपनी चैंपियनशिप रिटेन की। ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल पर एक बार फिर से फैंस और एक्सपर्ट्स को लगा कि हमें एक नया यूनिवर्सल चैंपियन देखने को मिलेगा लेकिन इस बार भी एक कंट्रोवर्शियल अंत के बाद ब्रॉक लैसनर ने अपनी चैंपियनशिप बेल्ट रिटेन की। तो अब कौन-सा सुपरस्टार ब्रॉक लैसनर से उनकी चैंपियनशिप बेल्ट लेगा? कौन होगा उनका अगला दावेदार?

#5 रोमन रेंस

इस मैच को इतने कंट्रोवर्शियल तरीके से खत्म करने का कारण रोमन रेंस और ब्रॉक लैसनर की फिउड को लंबा करना था। कई तरीकों से रोमन रेंस ब्रॉक लैसनर के लिए अच्छे दावेदार है। रोमन रेंस का साइज और उनकी बॉडी काफी अच्छी है। शायद इन दोनों के बीच एक री-मैच होना बाकी है। अगर तीसरी बार भी रोमन रेंस ब्रॉक लैसनर से चैंपियनशिप लेने में नाकाम होते हैं तो वह इस समय चैंपियनशिप नहीं ले पाएंगे।

#4 बॉबी लैश्ले

Lashley vs. Lesnar is a match that many fans have yearned for

बॉबी लैश्ले इस समय इंडिपेंडेंट और MMA की दुनिया के एक बड़े नाम हैं। फैंस लैसनर और बॉबी को ऑक्टागॉन या फिर WWE रिंग के अंदर लड़ते हुए देखना चाहते हैं। हमें अबतक इन दोनों को एक साथ रिंग के अंदर लड़ते हुए देखने का मौका नहीं मिला है। लैसनर और लैश्ले दोनों इस समय रॉ के एक बड़े सुपरस्टार हैं। लैश्ले कुछ समय पहले ही WWE में वापस आए हैं और यह थोड़ी जल्दबाजी होगी कि उनका मैच ब्रॉक लैसनर जैसे सुपरस्टार के साथ कराया जाए।

#3 जॉन सीना

Could Cena's 17th Championship reign involve the Universal Championship?

जॉन सीना ने जेद्दाह, सऊदी अरब में ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल इवेंट में ट्रिपल एच को हराया था। सीना और लैसनर की फिउड एक शानदार फिउड होगी, चाहे वो 2005 में हो या फिर 2018 में। सीना के पास रिक फ्लेयर के रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका है और ब्रॉक लैसनर की यूनिवर्सल चैंपियनशिप जीतकर वह 17वीं बार चैंपियन बन सकते हैं। अगर सीना जीत जाते हैं तब वो भी पार्ट-टाइम चैंपियन बन जाएंगे।

#2 सैथ रॉलिंस

Rollins is the babyface fans want to see as the Universal Champion

गोल्डन युग में इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप जीतने से एक सुपरस्टार को वर्ल्ड चैंपियनशिप जीतने का मौका मिल जाता है। रॉलिन्स को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं और वह इस समय रॉ के टॉप बेबीफेस हैं। अगर वह ब्रॉक लेसनर के साथ एक मैच लड़ते हैं तो फैंस उन्हें चीयर करेंगे। रॉलिन्स का साइज भले ही ब्रॉक लैसनर के जैसा ना हो, लेकिन उनकी तकनीक काफी अच्छी है। अगर रॉलिन्स इस मैच में जीतते हैं तो क्राउड की तरफ से एक शानदार रेस्पॉन्स मिलेगा।

#1 ब्रॉन स्ट्रोमैन

Can the Greatest Royal Rumble win earn him an opportunity at the Beast?

इस बात में कोई शक नहीं है कि ब्रॉन स्ट्रोमैन ब्रॉक लेसनर के साथ लड़ने का मौका मिलना चाहिए। फैंस उन्हें एक यूनिवर्सल चैंपियन के रूप में देखकर काफी खुश होंगे। स्ट्रोमैन के पास वो लुक, वो साइज और वो क्षमता है जिससे वह लैसनर को हरा पाएं। उन्हें कुछ समय पहले निकोलस के साथ एक बेकार सेगमेंट में डाला गया था जबकि इन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए एक मौका देना चाहिए। क्या स्ट्रोमैन मनी इन द बैंक या समरस्लैम में यूनिवर्सल चैंपियन बन पाएंगे? क्या वह आने वाले समय में रेड ब्रांड को रिप्रेजेंट कर पाएंगे? हमें केवल इतना पता है कि यह ब्रॉन स्ट्रोमैन का समय है। लेखक- रिजु दासगुप्ता अनुवादक- ईशान शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications