जेसन जॉर्डन
WWE में जेसन जॉर्डन की कर्ट एंगल के बेटे के रुप आने की गीमिक बिल्कुल भी सफल नहीं हुई। शायद WWE को उम्मीद थी कि कर्ट एंगल को जेसन के बेटे के रुप में लाने से वह उन्हें सफल बना सकती हैं, लेकिन ऐसा नहीं पाया, और WWE की क्रिएटिव टीम यहां पर फेल हो गई। फिलहाल WWE में उनके शानदा प्रतिद्वंदी है जिनके साथ वह मुकाबले में शामिल हो रहे हैं ऐसे में वह आसानी से WWE यूनिवर्सल टाइटल जीत सकते हैं। हमारे ख्याल से आने वाले समय में जेसन जॉर्डन के WWE चैंपियन बनने की सबसे ज्यादा उम्मीदें हैं।
Edited by Staff Editor