द न्यू डे (कोफी किंगस्टन, बिग ई और जेवियर वुड्स)
Ad

Ad
द न्यू में शामिल तीनों ही सुपरस्टार काफी प्रतिभाशाली है जो किसी भी समय WWE में चैंपियन बन सकते हैं। लंबे समय से इन तीनों को एक साथ रखा गया है, लेकिन एक समय ऐसा था जब शायद इनका गुट अलग होने की राह पर था, हालांकि ऐसा नहीं हुआ। हमें उम्मीद है कि जल्द ही द न्यू डे WWE में चैंपियन बनेंगे, क्योंकि WWE उन्हें ज्यादा देर तक टाइटल से दूर रखने की गलती नहीं करेगा। लेखक: वैभव शेट्टी, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor