#1 इलायस NXT में मशहूर ना होने और रॉ में हिट होने तक का सफर इलायस के लिए काफी अच्छा रहा है। गिटार बजाने वाले इलायस को अपनी असली मंजिल मिल चुकी है और अब हर हफ्ते ऐसा लगता है कि ज्यादा से ज्यादा लोग 'वॉक विद इलायस' की गाड़ी में सवार हो रहे हैं। हमने उन्हें पहले से ही बड़े मैचों में लड़ते हुए देखा है जैसे एलिमिनेशन चैम्बर मैच में उनकी उपस्थिति। हालांकि, अब ऐसा लगता है कि WWE को चीज़े अगली स्तर पर लेजानी चाहिए। लेखक- हैरी कैटल अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor