मास्क ने प्रो रैस्लिंग में एक अलग पहचान बनाई है। हालांकि ये मेक्सिको के लुचडोर्स की तरह नहीं है, लेकिन अमेरिकी रैस्लिंग में मास्कवाले रैसलर्स की बड़ी अहमियत है। इसमें कोई शक नहीं की WWE के सबसे लोकप्रिय मास्क वाले रैसलर केन हैं, लेकिन उनके अलावा और भी कई रैसलर हैं जिन्होंने अपना नाम बनाया। इस लिस्ट में हम WWE/WCW की ऐसी 5 घटनाओं का जिक्र करेंगे जहाँ पर रैसलर्स को उनका मास्क उतारना पड़ा। #5 लॉस कांक्विस्टडोर्स साल 2000 के समय हार्डी बोयज़, डडली बॉयज और एज/क्रिस्चन का WWE टैग टीम में दबदबा था। तीनों टीम के कई मैच हुए और फिर एज और क्रिस्चन ने निर्णय लिया की वें अब हार्डी बोयज़ के चैंपियनशिप के लिए नहीं लड़ेंगे। समस्या? जी नहीं यहाँ पर फिर लुचडोर्स के लोस कांक्विस्टडोर्स की एंट्री होती है। ओरिजिनल कांक्विस्टडोर्स टीम 80 के दशक में जॉबर थी। की सेगमेंट में E&C और कांक्विस्टडोर्स साथ में दिखे, लेकिन नो मर्सी में लुचडोर्स ने हार्डी को हरा दिया। इसके लिए उन्होंने क्रिस्चन की फिनिशिंग मूव का सहारा लिया। अफवाहें फैली की मास्क के पीछे एज और क्रिस्चन थे। इसलिए अगले मंडे नाईट रॉ में एज और क्रिस्चन का मुकाबला लोस कांक्विस्टडोर्स स्व हुआ। जहाँ पर लुचडोर्स ने दोनों को हार्डी की फिनिशिंग मूव से हरा दिया। इसके तुरंत बाद कांक्विस्टडोर्स ने अपना मास्क उतारा और सबको पता चला की ये हार्डी बोयज़ ही थे। कमिश्नर माइक फॉली ने वीडियो फुटेज जारी कर के बताया कि उस रात मास्क के पीछे एज और क्रिस्चन थे। #4 डायमंड डलास पेज WCW के कुछ ही मेन इवेंट रैसलर्स थे जो WWE में आएं जब WCW बन्द हुई। ऐसे ही एक हैं डायमंड डलास पेज। उन्हें जल्द ही अंडरटेकर के साथ फिउड में डाल दिया गया। अफवाहें फैलने लगी की कोई मास्क पहना आदमी टेकर के उस समय की पत्नी सारा को तंग करता था। इसपर बौखलाए डेडमैन उस मास्क पहने इंसान को ढूँढने में लग गए। एक रात वो मास्क पहना हुआ व्यक्ति रिंग में अंडरटेकर के जैसी मोटरसाइकिल पर आया और जब उसने मास्क उतारा तो पता चला की वो DDP है। फिउड के अंत में DDP का भी अंत हुआ टेकर के हाथों। #3 रे मिस्टेरिओ 1999 में WCW में रे मिस्टेरिओ ने कॉनन के साथ टीम बनाकर केविन नैश और स्कॉट हॉल के साथ फिउड किया। मैच की शर्त ये थी की अगर मिस्टेरिओ की टीम जीती तो मिस एलिजाबेथ को सर गंजा करवाना पड़ेगा और अगर वें हारे तो रे मिस्टेरिओ को अपना मास्क उतारना पड़ेगा। अपने हाई फ्लाइंग करतब के कारण मिस्टेरिओ WCW के लोकप्रिय चेहरे थे और उनका मास्क ही उनकी पहचान थी। मेक्सिको में ये मास्क सम्मान की बात थी और रे इसे टैग टीम मैच के लिए उतारना नहीं चाहते थे। लेकिन WWE के अधिकारी नहीं माने और रे को मैच हार कर अपना चेहरा सबको दिखाना पड़ा। #2 सिक्लोप क्रिस जेरिको ने बड़े लीग में अपनी काबिलियत दिखाई खासकर WCW में जहां पर वें चौकी क्रूजवेट चैंपियन थे। उनका डीन मलेंको से फिउड हुआ जहाँ पर उन्होंने उनकी बेइज्जती कर के शो कंपनी ने निकाल दिया। (स्टोरीलाइन के तहत) सलंबोरी में बैटल रॉयल रखा गया था, जेरिको के ख़िताब के नंबर एक कंटेंडर चुनने के लिए। अंत में जुवेनटड गुरेरा और एक नया मास्क पहने रैसलर सिक्लोप बचे। सभी को चौंकाते हुए जुवेनटड ने सिक्लोप से हाथ मिलाया और खुद को रिंग से बाहर कर दिया। तभी मास्क पहने सिक्लोप ने अपना मास्क उतारा और सभी को मालुम हुआ की ये मेलेंको हैं। इससे दर्शकों खुश हुए और जेरिको की हवाइयां उड़ गयी। #1 केन WWE में सबसे बहेतरीन मास्क उतारने का लम्हा है, तो वो केन का है। इस रेड मॉन्स्टर ने WWE में अपनी अलग पहचान बनाई है खासकर अपने मास्क के साथ। दर्शकों को ये शांत लाल राक्षस पसंद था, जो बिना किसी दर्द के अपने विरोधियों को खत्म कर देता था। इसी बिल्डअप केन ने उस समय के चैंपियन ट्रिपल एच से फिउड किया और दावं पर अपना मास्क लगाया। ये मैच पे-पर-व्यू पर किया जा सकता था, लेकिन लाइव दर्शकों ने भी इसे बहुत पसंद किया। ईवोलूशन की दखल के कारण केन मैच हार गए और उन्हें अपना मास्क उतारना पड़ा। इसके बाद बिना मास्कवाले केन की कहानी आगे बढ़ी। वें हील बने और अपने टैग टीम पार्टनर जैसे रोब वैन डैम, स्टोन कोल्ड, एरिक बिस्चॉफ को चोकस्लैम दिया, लिंडा मैकमैहन को टॉम्बस्टोन दिया, शेन मैकमैहन को इलेक्ट्रोकट्टिंग और JR में आग लगा दी। केन इस समय अपने पुरे चरम पर थे और उन्हें शांत करने के लिए वर्ल्ड चैंपियनशिप देनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा करने में सात साल लग गए। लेखक: पिएत्रो मैक्सिमऑफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी