Ad
WCW के कुछ ही मेन इवेंट रैसलर्स थे जो WWE में आएं जब WCW बन्द हुई। ऐसे ही एक हैं डायमंड डलास पेज। उन्हें जल्द ही अंडरटेकर के साथ फिउड में डाल दिया गया। अफवाहें फैलने लगी की कोई मास्क पहना आदमी टेकर के उस समय की पत्नी सारा को तंग करता था। इसपर बौखलाए डेडमैन उस मास्क पहने इंसान को ढूँढने में लग गए। एक रात वो मास्क पहना हुआ व्यक्ति रिंग में अंडरटेकर के जैसी मोटरसाइकिल पर आया और जब उसने मास्क उतारा तो पता चला की वो DDP है। फिउड के अंत में DDP का भी अंत हुआ टेकर के हाथों।
Edited by Staff Editor