Ad
1999 में WCW में रे मिस्टेरिओ ने कॉनन के साथ टीम बनाकर केविन नैश और स्कॉट हॉल के साथ फिउड किया। मैच की शर्त ये थी की अगर मिस्टेरिओ की टीम जीती तो मिस एलिजाबेथ को सर गंजा करवाना पड़ेगा और अगर वें हारे तो रे मिस्टेरिओ को अपना मास्क उतारना पड़ेगा। अपने हाई फ्लाइंग करतब के कारण मिस्टेरिओ WCW के लोकप्रिय चेहरे थे और उनका मास्क ही उनकी पहचान थी। मेक्सिको में ये मास्क सम्मान की बात थी और रे इसे टैग टीम मैच के लिए उतारना नहीं चाहते थे। लेकिन WWE के अधिकारी नहीं माने और रे को मैच हार कर अपना चेहरा सबको दिखाना पड़ा।
Edited by Staff Editor