Ad
क्रिस जेरिको ने बड़े लीग में अपनी काबिलियत दिखाई खासकर WCW में जहां पर वें चौकी क्रूजवेट चैंपियन थे। उनका डीन मलेंको से फिउड हुआ जहाँ पर उन्होंने उनकी बेइज्जती कर के शो कंपनी ने निकाल दिया। (स्टोरीलाइन के तहत) सलंबोरी में बैटल रॉयल रखा गया था, जेरिको के ख़िताब के नंबर एक कंटेंडर चुनने के लिए। अंत में जुवेनटड गुरेरा और एक नया मास्क पहने रैसलर सिक्लोप बचे। सभी को चौंकाते हुए जुवेनटड ने सिक्लोप से हाथ मिलाया और खुद को रिंग से बाहर कर दिया। तभी मास्क पहने सिक्लोप ने अपना मास्क उतारा और सभी को मालुम हुआ की ये मेलेंको हैं। इससे दर्शकों खुश हुए और जेरिको की हवाइयां उड़ गयी।
Edited by Staff Editor