5 दिग्गज महिला रैसलर्स जिनकी अबतक शादी नहीं हुई

22-47-28-bcf8f-1501222416-500

एक प्रोफेशनल रैसलर को कई चीजों से समझौता करना पड़ता है। उन्हें उनकी सेहत के साथ साथ परिवार से दूर होना पड़ता है। ऐसे कई मौकें हैं जहां प्रोफेशनल रैसलर को काम के कारण काफी सफर करना पड़ा और इस वजह से वो अपने परिवार को समय नहीं दे पाया। ट्रिश स्ट्रेटस जैसी कई बड़ी महिला रैसलर्स हैं जिन्होंने अपना परिवार शुरू करने के लिए रैलसिंग जगत को अलविदा कह दिया, वहीं ऐसी भी कई महिला रैसलर्स हैं जो ऐसा निर्णय नहीं ले पाई। ये रही ऐसी 5 महिला रैसलर्स जिन्होंने आज तक शादी नहीं की:

Ad

#1 लीटा

रैसलिंग जगत में कदम रखनेवाली सबसे कामयाब महिला सुपरस्टार्स में से एक लीटा कई रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा रह चुकी हैं। रिंग के अंदर लीटा की दो बार शादी हो चुकी है, लेकिन असल जिंदगी में उनकी अब तक शादी नहीं हुई। साल 1999 में डेब्यू करने के बाद से लीटा एसा रियोस, क्रिस्टियान, केन और सबसे महत्वपूर्ण, मैट हार्डी और एज के साथ रिश्ते में रह चुकी हैं। टीम एक्सट्रीम में जब वो थी तो सच मे मैट हार्डी को डेट किया करती थी लेकिन फिर उनका अफेयर एज के साथ शुरू हो गया। इसके बाद उनके संबंध सीएम पंक से भी जुड़े लेकिन उनकी कभी किसी से शादी नहीं हुई।

#2 आइवरी

22-47-42-3ccc0-1501222838-500

कई मौजूदा दर्शक आइवरी को शायद नहीं जानते होंगे, लेकिन वो 2000 के शुरू में तीन बार की महिला चैंपियन रह चुकी हैं। ये उस समय की बात है जब महिला रैसलर्स को उनकी स्किल की जगह खूबसूरती के लिए जाना जाता था, उसमें आइवरी एक सबसे अलग थी। WWE में डेब्यू करने के 13 साल पहले से आइवरी ने रैसलिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। आइवरी अच्छी रैसलर थी लेकिन उन्हें कभी सही विरोधी नहीं मिली। उनकी शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन बाद में वो खराब बुकिंग की शिकार बन गयी। वो अपना ख़िताब 80 वर्षीय फैबुलस मूलाह के हाथों हार गई और इस मैच को अबतक का सबसे खराब मैच कहा जाता है। इसके बाद चायना और लिटा के साथ उनके अच्छे फ्यूड हुए और फिर 2005 में उन्होंने कंपनी छोड़ दी। काम के दौरान उनकी पर्सनल लाइफ उन्होंने प्राइवेट रखी और किसी रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनी। अब उन्होंने पालतू जानवरों के लिए डे केअर शुरू किया है और अपने इस नए शौक़ को पूरा कर रही है।

#3 मेलिना

22-48-02-2d418-1501224765-500

5 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी मेलिना ने सबसे पहले MNM के साथ सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने ये बात साबित कर दिखाई वो केवल दिखने में अच्छी नहीं, बल्कि 21 वीं सदी की अच्छी रैसलर भी हैं। बैकस्टेज मेलिना का किरदार काफी विवादित था। वो पहले साथी रैसलर माइक क्नॉक्स को डेट किया करती रही और फिर MNM के जॉन मॉरिसन को डेट करने लगी। ये रिश्ता थोड़े समय चला क्योंकि बाद में ये बात सामने आई कि मेलिना का बतिस्ता के साथ अफेर चल रहा है। 11 सालों तक मेलिना और जो-मो के रिश्ते में उतार चढ़ाव आता रहा। इसी बीच उनका रिश्ता बतिस्ता बसे जुड़ा और फिर वो मॉरिसन की पार्टनर बनकर लुचा अंडरग्राउंड भी गयी। लेकिन आजतक उनकी शादी नहीं हुई है।

#4 जैकलिन

22-48-30-c5842-1501225671-500

WWE के हॉल ऑफ फेम 2016 में शामिल की गई जैकलिन का रैसलिंग करियर काफी बड़ा रहा है। वो UWA, SMW, WCW, WWE और TNA में काम कर चुकी हैं। केवल महिलाएं नहीं, जैकलिन पुरुषों के साथ भी रैसलिंग किया करती थी। वो चावो ग्युरेरो को हराकर WWE क्रूज़रवेट चैंपियनशिप जीत चुकी हैं। इसके अलावा उनका ऑन स्क्रीन मार्क मेरो और शॉन स्टासिक के साथ उनकी रोमांटिक स्टोरीलाइन देखी जा चुकी है। लेकिन इसके बीच उनकी प्राइवेट लाइव सभी के सामने नहीं आई। उन्होंने शादी नहीं कि है और अकेले ज़िन्दगी बिता रही हैं।

#5 केटी लेआ बर्चिल

22-48-41-eb68a-1501226710-500

सच कहें तो स्क्रीन पर केटी लेआ बर्चिल थोड़े समय के लिए रही लेकिन वो काफी विवादित थी। फ्रंटियर रैसलिंग अलायन्स में निकिता के नाम से मशहूर होने के बाद, कटरीना वाटर्स ने WWE में केटी लेआ बर्चिल के नाम से एंट्री की। वहां पर वो पॉल बर्चिल की बहन के किरदार में थी। उनके बीच शारीरिक संबंद थे लेकिन फिर PG एरा में इस आईडिया को रद्द कर दिया गया। WWE के बाद वो TNA का हिस्सा बनी और अब एक्टिंग में अपने हाथ आजमा रही हैं। अबतक उन्होंने शादी नहीं कि है। लेखक: पीटर मैक्सिमॉफ़, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications