#2 आइवरी
कई मौजूदा दर्शक आइवरी को शायद नहीं जानते होंगे, लेकिन वो 2000 के शुरू में तीन बार की महिला चैंपियन रह चुकी हैं। ये उस समय की बात है जब महिला रैसलर्स को उनकी स्किल की जगह खूबसूरती के लिए जाना जाता था, उसमें आइवरी एक सबसे अलग थी। WWE में डेब्यू करने के 13 साल पहले से आइवरी ने रैसलिंग की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी। आइवरी अच्छी रैसलर थी लेकिन उन्हें कभी सही विरोधी नहीं मिली। उनकी शुरुआत अच्छी हुई, लेकिन बाद में वो खराब बुकिंग की शिकार बन गयी। वो अपना ख़िताब 80 वर्षीय फैबुलस मूलाह के हाथों हार गई और इस मैच को अबतक का सबसे खराब मैच कहा जाता है। इसके बाद चायना और लिटा के साथ उनके अच्छे फ्यूड हुए और फिर 2005 में उन्होंने कंपनी छोड़ दी। काम के दौरान उनकी पर्सनल लाइफ उन्होंने प्राइवेट रखी और किसी रोमांटिक स्टोरीलाइन का हिस्सा नहीं बनी। अब उन्होंने पालतू जानवरों के लिए डे केअर शुरू किया है और अपने इस नए शौक़ को पूरा कर रही है।