#3 मेलिना
5 बार की विमेंस चैंपियन रह चुकी मेलिना ने सबसे पहले MNM के साथ सभी को अपनी ओर आकर्षित किया। लेकिन कुछ समय बाद ही उन्होंने ये बात साबित कर दिखाई वो केवल दिखने में अच्छी नहीं, बल्कि 21 वीं सदी की अच्छी रैसलर भी हैं। बैकस्टेज मेलिना का किरदार काफी विवादित था। वो पहले साथी रैसलर माइक क्नॉक्स को डेट किया करती रही और फिर MNM के जॉन मॉरिसन को डेट करने लगी। ये रिश्ता थोड़े समय चला क्योंकि बाद में ये बात सामने आई कि मेलिना का बतिस्ता के साथ अफेर चल रहा है। 11 सालों तक मेलिना और जो-मो के रिश्ते में उतार चढ़ाव आता रहा। इसी बीच उनका रिश्ता बतिस्ता बसे जुड़ा और फिर वो मॉरिसन की पार्टनर बनकर लुचा अंडरग्राउंड भी गयी। लेकिन आजतक उनकी शादी नहीं हुई है।
Edited by Staff Editor