कोई महिला सुपरस्टार WWE 24/7 चैंपियन बन सकती है
ये बात किसी से छुपी नहीं है कि WWE 24/7 चैंपियनशिप को पुरुष रेसलर्स ही नहीं बल्कि महिला रेसलर्स भी जीत सकते हैं। कार्मेला, टमिना और कैली-कैली जैसी बड़ी सुपरस्टार्स इस टाइटल को अभी तक अपने नाम कर चुकी हैं।
WWE ने कुछ समय पहले स्मैकडाउन में मिस्ट्री विमेन के डेब्यू के संकेत दिए थे। संभावनाएं अत्यधिक हैं कि वो कार्मेला ही हैं। कार्मेला और ट्रुथ एक-दूसरे के पार्टनर रहे हैं, तो क्यों ना वो अपने पूर्व पार्टनर को क्लैश ऑफ चैंपियंस में धोखा देकर नई WWE 24/7 चैंपियन बन जाएं।
पूर्व WWE सुपरस्टार्स आर ट्रुथ को पिन कर सकते हैं
कुछ दिन पहले पूर्व WWE सुपरस्टार बूगीमैन ने रिंग में वापसी के संकेत दिए थे। ये बात आपको चौंका सकती है कि बूगीमैन ने 2019 में रॉ रीयूनियन एपिसोड में वापसी कर 24/7 टाइटल को जीतने की कोशिश की थी।
वहीं कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार मेलिना भी जल्द ही WWE में वापसी कर सकती हैं। पूर्व दिग्गज WWE सुपरस्टार्स आर ट्रुथ को पिन कर नए चैंपियन बनते हैं तो संभव ही क्लैश ऑफ चैंपियंस 2020 को दिलचस्प और यादगार बनाया जा सकेगा।