#2 रॉलिन्स को पंक की तरह दिखाना होगा
Ad
पंक के WWE छोड़ने के बाद रॉलिन्स का इंटरव्यू लिया गया और पंक के जाने पर उनसे उनकी राय पूछी गयी थी। रॉलिन्स उस समय हील ज़रूर थे लेकिन उन्होंने पंक की बुराई नहीं की। (इंटरव्यू WWE के किसी कर्मचारी ने नहीं लिया था) अकसर मैचों के दौरान दर्शक सीएम पंक के नाम उठाते रहते हैं, अगर WWE रॉलिन्स को किसी तरह पंक के रूप में दिखा सके तो ऐसी आवाजों को दबाया जा सकता है। पंक की लेगेसी को ख़राब करने के कारण रॉलिन्स उनपर सावल कर सकते हैं, ऐसे में उनके और अथॉरिटी के बीच दूरियां बढ़ेंगी। इससे रॉलिन्स को दर्शकों का समर्थन मिलेगा और वें उनके हीरो बनेंगे।
Edited by Staff Editor