एजे स्टाइल्स विश्व के सबसे बढ़िया प्रोफेशनल रैसलिंग स्टार्स में से एक हैं। अपने शानदार करियर में उन्होंने TNA, ROH, न्यू जापान और ढेर सारे स्वतंत्र जगहों पर काम किया है और फिर 2016 के शुरूआत में वो WWE में आए और काफी कम समय में ही खुद को सबसे ज्यादा रिस्पेक्टेड और मोस्ट कन्सिस्टेंट परफॉर्मर के रूप में खुद को साबित किया। इस बात में कोई शक नही है कि एजे इस समय WWE में सबसे ज्यादा मेहनत करने वाले रैसलर हैं।
#1) बीमारी की हालत में भी काम करते हैं
1 / 5
NEXT
Published 27 Oct 2017, 16:10 IST