#2) 18 घंटे तक हवाई यात्रा की
रैसलर्स को रैसलिंग के लिए काफी लंबी दूरी की यात्रा करनी पड़ती है। लेकिन स्टाइल्स नें इस चीज को भी नेक्सट लेवल तक पहुंचा दिया है। गौरतलब है कि वो चिली में अपनी परफार्मेंस के तुरंत बाद ही सीधा प्लेन में पहुंचे और वापस यूएसए आ गए। इसके बाद पूरी दुनिया को पता चल चुका था कि रोमन रेंस और ब्रे वॉयट बीमार होने की वजह से एक्शन में नहीं होंगे और इसी वजह से रॉ ब्रांड के TLC PPV के बेहद एडवर्टाइज किए मैच से बाहर थे। 18 घंटे की यात्रा करके एक फ्रेश मैच में जिसमें आशाएं बहुत ज्यादा हों उतरना आसान नहीं था।
Edited by Staff Editor