#4) उन्होंने रॉ में वर्क किया
Ad
आपको यह लग रहा होगा कि इंटरनेशनल बुकिंग के बाद TLC PPV पर अपना समय देने वाले स्टाइल्स को WWE आराम देगा। लेकिन इसके अलावा वो ना केवल रॉ टॉक पोस्ट-शो पर दिखाई दिए बल्कि उसके बाद TLC से यात्रा करते हुए ग्रीन बे में अगले रात के मुकाबले के लिए पहुंचे। रोमन रेंस के एक्शन से बाहर होने की स्थिति में WWE नें धमाका करने के बारे में सोचा। हालांकि कर्ट एंगल नें TLC में उस स्थान की भरपाई कर ली थी। उसके बाद स्टाइल्स को भी इस मैच में घुसाया गया और सिक्स मैन टैग फार्मेट में उनके ऊपर प्रेशर कम था।
Edited by Staff Editor