अपने मैचों को मेंडिबल क्लॉ लगाकर फिनिश कर सकती हैं
गौर करने वाली बात ये रही है कि एलेक्सा ब्लिस ने सिस्टर एबीगेल मूव का प्रयोग किया था, जिसे WWE में वायट/फीन्ड लगाते हुए नजर आते हैं। इसलिए संभावनाएं बढ़ गई हैं कि भविष्य में वो फीन्ड द्वारा लगाए जाने वाले अन्य मूव्स का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।
फीन्ड के अगले दिलचस्प मूव की बात करें तो मेंडिबल क्लॉ ही दिमाग में आता है। कैरेक्टर में और भी बड़ा बदलाव लाने के लिए एलेक्सा को भी इसी मूव के जरिए अपने प्रतिद्वंदियों को फिनिश करना चाहिए।
द फीन्ड की तरह लाइट जाने पर गायब हो जाना चाहिए
अक्सर देखा जाता है कि जब भी लाइट जाती है तो द फीन्ड एकदम से अपने प्रतिद्वंदियों के सामने खड़े हो जाते हैं या फिर गायब भी हो जाते हैं। अब चूंकि एलेक्सा ब्लिस धीरे-धीरे द फीन्ड के करीब आती जा रही हैं, तो उन्हें भी ऐसा करना शुरू कर देना चाहिए।
इससे एलेक्सा ब्लिस के WWE में हील कैरेक्टर को और भी बड़ा पुश मिल सकेगा। साथ ही ऐसा करते हुए वो अपनी प्रतिद्वंदियों के साथ माइंड गेम्स भी खेल सकती हैं।