#3 एलेक्सा ब्लिस करेंगी एलिमिनेट
रॉ विमेंस चैंपियन होने की वजह से एलेक्सा ब्लिस रॉयल रम्बल मैच में भाग नहीं ले सकतीं। असुका ने जनवरी में इनको रॉ पर एक नॉन टाइटल मैच दौरान हराया है और वे दोनों भविष्य में किसी टाइटल के लिए भिड़ती दिखाई दे सकतीं हैं। अगर एलेक्सा इस मैच में हस्तछेप करती हैं और इस वजह से असुका एलिमिनेट हो जाती हैं तो रॉयल रम्बल मैच के दौरान इनकी राइवलरी की शुरुआत हो सकती है ।
Edited by Staff Editor