#2 नाया जैक्स करेंगी एलिमिनेट
6 फुट लंबी और 240 एलबीएस वजनी, नाया जैक्स रॉयल रम्बल में शामिल होने वाली सबसे बड़ी और सबसे शक्तिशाली महिला होंगी। रैसलमेनिया 33 की तरह हम उम्मीद कर सकते हैं कि उन्हें एलिमिनेट करने की पूरी कोशिश की जाएगी। नाया भी कई सुपरस्टार्स को रिंग से बाहर करेंगी और यह भी संभव है कि वे अपनी साथी एलेक्सा ब्लिस के साथ मिलकर असुका पर हमला करेंगी। जनवरी के शुरुआत में रॉ पर एक मैच के दौरान नाया ने “द इम्प्रेस ऑफ टूमारो” पर हमला किया था। चाहे असुका को वे एलिमिनेट करें या उन्हें असुका एलिमिनेट करें तो रम्बल में इन दोनों की भिडंत जरुर देखने की मिलेगी।
Edited by Staff Editor