#4 मनी इन द बैंक के सभी सुपरस्टार्स को धूल चटा दें
ब्रॉक लैसनर को हमेशा से ही ऐसा सुपरस्टार दिखाया गया है जो कि रोस्टर के बाकी सुपरस्टार्स से अलग है। उन्हें बाकी सुपरसरर्स से अलग अधिकार दिए गए हैं जो बाकियों के पास नही हैं। इसके अलावा ब्रॉक, रैंडी ऑर्टन जैसे विरोधी को भी आसानी से हरा देते हैं। क्या वो मनी इन द बैंक मैच के दौरान सभी कंपेटेटर्स को धूल चटा पाएंगे? शो की शुरुआत में एक मिस मनी इन द बैंक को ताज पहनाया जा सकता है। और फिर, शो मैंस के लैडर मैच में ब्रॉक के कारण बिना किसी विजेता के खत्म हो सकता है। इससे रॉ की रेटिंग्स को भी काफी फायदा होगा।
Edited by Staff Editor