#3 स्ट्रोमैन को मनी इन द बैंक जीतने से रोकें लैसनर
काफी लोगों की नज़रों में स्ट्रोमैन अज्ञात यूनिवर्सल चैंपियन हैं। इतने मशहूर सुपरस्टार को कुछ महीनों पहले एक छोटी सी चैंपियनशिप रीन (बादशाहत) में डाला गया जिसमें उनके साथ निकोलस भी शामिल थे। स्ट्रोमैन इससे कई गुना ज्यादा के हकदार हैं। क्या मनी इन द बैंक में वो जीत पाएंगे? काफी लोग यह सोच रहे होंगे कि स्ट्रोमैन को कैसे मनी इन द बैंक जीतने से रोका जा सकता है जब वो सभी के फेवरेट हैं। उसी समय, मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट इनके ऊपर फिट नही करता है। ब्रॉक लैसनर की तरफ से एक दखलअंदाज़ी से इन्हें रोका जा सकता है, जिससे इनके और लैसनर के बीच समरस्लैम में एक मैच हो सकता है।
Edited by Staff Editor