WWE Starrcade को यादगार बनाने के 5 तरीके

80 के दशक से लेकर मंडे नाइट वॉर तक स्टारकेड, WCW का रैसलमेनिया था। इसका आयोजन थैंक्स गिविंग वीकेंड पर या फिर दिसंबर में हुआ करता था। कई महान प्रोफेशनल रैसलर्स स्टारकेड शो का हिस्सा बन चुके हैं। इसके पहले संस्करण में NWA चैंपियनशिप के लिए रिक फ्लेयर और हार्ले रेस के बीच मैच हुआ। वहीं 1997 में रिक फ्लेयर और डस्टी रोड्स की भिड़ंत हुई और उसी दौरान स्टिंग की भिड़ंत हॉगन से हुई। 2000 के बाद पहली बार इस इवेंट की वापसी हो रही है। हालांकि ये कोई पे पर व्यू नहीं होगा, बल्कि नेटवर्क स्पेशल का हिस्सा होगा। इसे लाने के पीछे की वजह लैजेंड्स के नाम पर टिकट बिक्री करवाना है। WWE के पास स्टारकेड को खास बनाने की वजह है। ये रहे 5 विकल्प जिससे WWE स्टारकेड को विशेष बना सकती है:


#5- हल्क हॉगन की औपचारिक वापसी

youtube-cover

जिस तरह से हल्क हॉगन, रैसलमेनिया की पहचान हैं उसी तरह से "हॉलीवुड" हॉगन स्टारकेड के लिए जाने जाते हैं। WWE और हल्क हॉगन के बीच का विवाद किसी से छुपा नहीं है। हॉगन को वापस WWE से जोड़ने के लिए WWE के पास स्टारकेड सबसे सही विकल्प है। हॉगन को उनकी गलती का पछतावा है और वो WWE से खराब हुए रिश्ते के पीछे खुद को जिम्मेदार समझते हैं। इसलिए उन्हें एक मौका और मिलना चाहिए। ज़रा सोचिए, हॉगन अपने nWo पर्सोना में गिटार बजाते हुए वापसी करेंगे तो कितना अच्छा लगेगा। इसपर दर्शक भी जोरदार तालियां बजाएंगे।

#4- रिक फ्लेयर का अपने सेहत को लेकर बयान देना

youtube-cover

जहां शॉन माइकल्स मिस्टर रैसलमेनिया है, तो रिक फ्लेयर मिस्टर स्टारकेड हैं। फ्लेयर कई यादगार स्टारकेड मैच का हिस्सा बने हैं। अगर आप फ्लेयर के बारे में हाल ही में पढ़ा होगा तो आप जानते होंगे वो किस तरह के सेहत समस्या से गुज़र रहे थे। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां वो कोमा में चले गए। फिर सर्जरी के बाद वो अब ठीक हैं। फ्लेयर स्टारकेड 2017 को कामयाब बनाने और अपने प्रसंशकों को खुश करने के लिए एक शानदार प्रोमो दे सकते हैं। ये प्रोफेशनल रैसलिंग के लिए बहुत अच्छा होगा।

#3- गोल्डबर्ग की वापसी

youtube-cover

रैसलमेनिया 33 पर ब्रॉक लैसनर के हाथों हारने के बाद गोल्डबर्ग ने अगली रात के बात कही। उन्होंने कहा कि भले ही वो रिंग से दूर जा रहे हों लेकिन अभी उनका काम खत्म नहीं हुआ है। भले ही गोल्डबर्ग मैच न लड़े लेकिन वो स्टारकेड के खास शो में कुछ स्पीयर और जैकहैमर की मदद से उसे यादगार ज़रूर बना सकते हैं। गोल्डबर्ग के लिए स्टारकेड ज्यादा खास नहीं रहा है। स्टारकेड 98 में उनकी स्ट्रीक टूटी और स्टारकेड 99 में उनके हाथों चोटिल होने के बाद ब्रेट हार्ट का करियर खत्म हुआ। लेकिन वो WCW के सबसे बड़े स्टार हैं और उनका शो का हिस्सा बनना बहुत बड़ी बात है। ज़रा सोचिए गोल्डबर्ग, जिंदर महल और सिंह ब्रदर्स पर हमला कर दें तो दर्शक कितने उत्साहित होंगे। गोल्डबर्ग कई जनरेशन के स्टार हैं और स्टारकेड उनकी लोकप्रियता का फायदा उठा सकती है।

#2- एक आधिकारिक गेम्स मैच

youtube-cover

अगर आपने कोई वॉर गेम्स मैच नहीं देखा है तो मैं आपसे कहूंगा कि जाकर उसे WWE नेटवर्क पर देख लें। दो रिंग के ऊपर बड़ा सा स्टील केज हुआ करता था। यहां पर फोर हॉर्समेन का राज था जो कभी हील और बेबीफेस हुआ करते थे। वॉर गेम्स का नाम ही दर्शकों में जोश भर देता है। इसलिए फोर हॉर्समेन को वापस चार हील्स के खिलाफ लड़ते देखने मे काफी खुशी होगी।

#1- स्टिंग का ट्रिपल एच से बदला लेना

youtube-cover

रैसलमेनिया 31 पर हमने WCW के आखिरी स्टार स्टिंग को WWE में डेब्यू करते हुए देखा जहां वो द गेम कें हाथों अपना मैच हार गए। इसके साथ ही WWE ने WCW का आखिरी विकेट भी गिरा दिया । स्टारकेड पर स्टिंग अपना बदला ले सकते हैं। WCW और NWA के दर्शकों को खुश करते हुए स्टिंग लौटेंगे और ट्रिपल एच पर हमला शुरू कर देंगे। इससे पुराने दर्शक खासकर स्टारकेड और WCW के काफी खुश होंगे। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी