80 के दशक से लेकर मंडे नाइट वॉर तक स्टारकेड, WCW का रैसलमेनिया था। इसका आयोजन थैंक्स गिविंग वीकेंड पर या फिर दिसंबर में हुआ करता था। कई महान प्रोफेशनल रैसलर्स स्टारकेड शो का हिस्सा बन चुके हैं। इसके पहले संस्करण में NWA चैंपियनशिप के लिए रिक फ्लेयर और हार्ले रेस के बीच मैच हुआ। वहीं 1997 में रिक फ्लेयर और डस्टी रोड्स की भिड़ंत हुई और उसी दौरान स्टिंग की भिड़ंत हॉगन से हुई। 2000 के बाद पहली बार इस इवेंट की वापसी हो रही है। हालांकि ये कोई पे पर व्यू नहीं होगा, बल्कि नेटवर्क स्पेशल का हिस्सा होगा। इसे लाने के पीछे की वजह लैजेंड्स के नाम पर टिकट बिक्री करवाना है। WWE के पास स्टारकेड को खास बनाने की वजह है। ये रहे 5 विकल्प जिससे WWE स्टारकेड को विशेष बना सकती है:
#5- हल्क हॉगन की औपचारिक वापसी
1 / 5
NEXT
Published 25 Sep 2017, 15:51 IST