5 तरीके जिनसे Hell In A Cell फैंस के लिए धमाकेदार हो सकता है

WWE के पीपीवी हैल इन ए सैल को शुरू होने में अब बस कुछ घंटे ही बाकी रह गए हैं, ऐसे में फैंस का इस पीपीवी के लिए बेसब्र होना आम बात है। WWE इस पीपीवी को सफल बनाने की कोई कसर नहीं छोड़ रहा है। कंपनी ने इस पीपीवी के लिए कई शानदार मुकाबले बुक किए हैं। इस पीपीवी पर फैंस को रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के मुकाबले का इंतजार है। रविवार, 16 सितंबर को होने वाले इस पीपीवी में यह देखना दिलचस्प होगा कि यह फैंस के लिए धमाकेदार पीपीवी होगा या नहीं। इसी कड़ी में हम बात करेंगे उन 5 तरीकों की जिनसे हैल इन ए सैल पीपीवी फैंस के लिए धमाकेदार हो सकता है।


हैल इन ए सैल

youtube-cover

हैल इन ए सैल पीपीवी पर दो मुकाबलों की शर्त हैल इन ए सैल है। पहला मुकाबला रोमन रेंस बनाम ब्रॉन स्ट्रोमैन के बीच होगा जिसका फैंस इंतजार कर रहे हैं। वहीं दूसरा हैल इन ए सैल मुकाबला जैफ हार्डी और रैंडी ऑर्टन के बीच होगा। इससे पहले रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन हैल इन ए सैल मुकाबले में शामिल हो चुके हैं। इस मुकाबले को देखने के बाद यह कहना गलत नहीं होगा कि हमें इस बार भी एक शानदार मुकाबला देखने को मिलेगा।

मनी इन द बैंक

<p>

हैल इन ए सैल पीपीवी पर ब्रॉन स्ट्रोमैन मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश करेंगे। इससे पहले तक मनी इन द बैंक को लेकर यह निश्चित नहीं होता है कि सुपरस्टार्स कॉन्ट्रैक्ट को कब और कहां कैश करेगा। WWE में जब भी किसी सुपरस्टार्स ने मनी इन द बैंक ब्रीफकेस कैश किया है तब तब हमें कई अद्बभुत चीजे देखने को मिली हैं। ऐसे में फैंस स्ट्रोमैन के मनी इन द बैंक को कैश करने का इंतजार कर रहे हैं।

स्ट्रोमैन, ज़िगलर, मैकइंटायर

<p>

हाल ही में ब्रॉन स्ट्रोमैन, डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर के टीम अप हुए हैं और उन्होंने द शील्ड के ऊपर हमला भी किया था लेकिन हैल इन ए सैल में वह किस रूप में नज़र आएंगे? हमारे ख्याल से WWE को चाहिए कि वह हैल इन ए सैल पीपीवी में ना केवल इन्हें एक साथ शामिल करे बल्कि शील्ड के साथ एक मुकाबले में शामिल करे।

हील लोकर रूम

<p>

अगर डॉल्फ ज़िगलर और ड्रू मैकइंटायर द शील्ड के सामने कमजोर लगते हैं तो इसमें ब्रॉन स्ट्रोमैन को भी शामिल हो जाना चाहिए और रॉ की पूरी हील साइड को लोकर रूम में द शील्ड पर अटैक कर देना चाहिए। WWE को चाहिए कि जैसा अटैक मंडे नाइट पर द शील्ड पर हुआ वैसा ही हैल इन ए सैल पर अटैक होना होना चाहिए। निश्चित रूप से यह नए क्राउड के लिए काफी शानदार होगा।

मिक फोली

\

अंडरटेकर और मिक फोली के बीच हुए हैल इन ए सैल मुकाबले को 20 साल हो गए हैं। इस मैच ने मिक फोली के करियर को एक नए लेवल पर ला दिया था। लेकिन इस साल होने वाले हैल इन ए सैल मुकाबले में उन्हें स्पेशल रेफरी क्यों बनाया गया है? WWE को चाहिए था कि उन्हें वह मुकाबले में शामिल करता लेकिन फैंस जानते हैं कि इस बात की संभावना काफी कम है कि वह मुकाबला करते हुए नज़र आए। लेखक: डैनी फोरियर अनुवादक: अंकित कुमार