#3 ब्रोकेन मैट हार्डी
Ad
पिछले कुछ समय मे ब्रोकेन मैट हार्डी TNA के सबसे लोकप्रिय किरदार हैं। अब जैफ हार्डी चोटिल हैं और WWE के पास मैट हार्डी को ब्रोकेन गिमिक में लेकर आने का सही मौका है। WWE के हाथ मे ये सुनहरा मौका है। जेफ जेरेट के GFW से जाने के बाद दोनों कंपनी के बीच बातचीत अच्छे से हो सकती है। इसलिए WWE के पास मैट हार्डी के ब्रोकेन गिमिक को लेकर आने का सही समय यही है। इससे शो में कुछ नयापन आएगा और दर्शकों की दिलचस्पी बढ़ेगी।
Edited by Staff Editor