#4 फिर से बेबीफेस बनाकर
Ad
डॉल्फ ज़िगलर की प्रवृत्ति है कि वह अपने चरित्र में गतिहीन हो जाते हैं। वह लंबे समय तक लोगो के बीच लोकप्रिय नहीं रह पाते है, 2011 में भी उनका पुश एक दुर्भाग्यपूर्ण चोट की वजह से रूक गया था। 2017 के जनवरी में हील बनने से पहले डॉल्फ ज़िगलर लंबे समय तक एक फेस थे।
उस समय उनका हील टर्न जरूरी था और जेरी लॉलर के साथ उनके सेगमेंट और कुछ अच्छे प्रोमो आशाजनक लगे। हालांकि, अप्रासंगिक झगड़े में डॉल्फ ज़िगलर को जोड़े जाने की वजह से उनका हील टर्न फीका पड़ गया।
2014 में डॉल्फ ज़िगलर WWE रोस्टर के सबसे बढ़िया बेबीफेस थे और तब उनका जबरदस्त समय चल रहा था। उनके पास एक शानदार अंडर डॉग बेबीफेस के चरित्र को निभाने के सभी उपकरण हैं।
Edited by Staff Editor