#1 NXT
Ad
डॉल्फ ज़िगलर ने हमेशा खुद को रिंग में सबसे बेहतरीन परफॉर्मर बताया है और वह WWE के सबसे बेहतरीन इन-रिंग परफॉर्मर में से एक है। ज़िगलर एक ऐसे युग का हिस्सा थे जहां रिंग में एक कहानी कहने पर ध्यान दिया जाता था। हालांकि, करिश्मा के बिना रैसलिंग कौशल किसी काम का नहीं है।
हालांकि, WWE में एक ऐसी जगह है जहां रिंग में एक कहानी कहने को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाती है और वह है - NXT। डॉल्फ ज़िगलर NXT में धमाल मचाएंगे, और इस प्रक्रिया में वह अपने आप को फिर से बदल सकते हैं। 300 से अधिक कट्टर रैसलिंग फैन्स के लिए एक शो की तुलना में हजारों दर्शकों के लिए एक शो काफी अलग है, और WWE को इस तथ्य का फायदा उठाने की कोशिश करनी चाहिए।
लेखक - आर्यन मेहता , अनुवादक - संजय दत्ता
Edited by Staff Editor